विधानसभा बजट सत्र में फर्रुखनगर उप मंडल की मांग गूंजने से इलाके की जनता में जश्न का माहौल !

-पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने इलाके आवाज बुलंद।
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हरियाणा बजट सत्र के तीसरे दिन फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा देने के लिए विधानसभा में पुरजोर मांग करने पर पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता का इलाके के गणमान्य लोगों ने आभार प्रकट किया है।
जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, दयाराम प्रधान डाबोदा, अजीत सिंह जोनियावास, नम्बरदार केपी यादव खेडा खुर्रमपुर, नम्बरदार रोहताश चौधरी, अशोक सैनी, अधिवक्ता कुलदीप डाबोदा, बीरबल सैनी, पार्षद मुरारी लाल सैनी, सोनू सैनी सुल्तानपुर, राव महेंद्र सिंह , रामपत यादव, प्रधान रमन सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र ढाडी आदि ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने इलाके की जनता की उप मंडल बनाने की मुहिम को अपनी आवाज देते हुए विधान सभा के बजट सत्र के तीसरे दिन पुरजोर मांग की। इसके लिए इलाका विधायक का आभार प्रकट करता है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इलाके की मुहिम अवश्य सफल होगी।
पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर बजट सत्र के तीसरे दिन प्रशन काल के दौरान फर्रुखनगर और मानेसर को उप मंडल बनाने, बिलासपुर-पटौदी कुलाना रोड को चार लाइन का करने, पटौदी में ऐलिवेटिड फलाई ओवर का निर्माण, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों या भवन निर्माण मजदूरों को मिलने वाली सभी सुविधाएं देने की मांग की है। इसके अलावा सैक्टर नगर निगम मानेसर तथा गुरुग्राम नगरनिगम में आने वाले सैक्टरों की 24 मीटर के रास्ते तथा पटौदी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द बाईपास बनाने की भी बात की है। उन्हें पूरी उम्मीद है सरकार इलाके की मांगों पर अवश्य गौर फरमायेगी।