एथलेटिक्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बने मनीष सैदपुर
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : जिला एथलेटिक्स संघ गुरुग्राम की वार्षिक बैठक में संघ की। कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ चुनाव में मनीष सैदपुर को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी नरेंद्र मोर ने निर्विरोध हुए चुनाव को विधिवत सम्पन्न कराया।बतौर प्रयावेक्षक एथलेटिक्स हरियाणा कुलदीप एहलावत मौजूद रहे।
जिला उपाध्यक्ष बनने पर मनीष सैदपुर ने जिला अध्यक्ष विवेक कुमार का धन्यवाद किया व आश्वासन दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी पर ईमानदारी के साथ खरे उतरेंगे।उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से गुरुग्राम जैसे शहर से एथलेटिक्स में नाम मात्र ही बच्चें प्रदेश में खेल रहे थे और उससे आगे जाना मुश्किल हो रही थी अब वह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने सभी साथियों के साथ मिलकर बच्चों को एथलेटिक्स में कामयाब करेंगे।
नियुक्त हुए पदाधिकारियों में अध्यक्ष विवेक कुमार उपाध्यक्ष में संजय यादव,मनीष सैदपुर,ललित गाडौली,नरेश,किरण पाल,बिंदु दक्ष सचिव अर्जुन सिंह वरिष्ठ संयुक्त सचिव सचिन सीनियर कोच हरियाणा रामनिवास को टेक्निकल समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया संयुक्त सचिव में ललित व महेंद्र यादव बने।