मेयर मधु आजाद ने नगर निगम के प्रस्तावित बजट पर अधिकारियों के साथ की चर्चा
– नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह की मौजूदगी में बजट तैयार करने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन
गुरुग्राम : मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में मंगलवार को निगमायुक्त कैम्प कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित बजट को तैयार करने पर अधिकारियों ने मंथन किया तथा बजट तैयार करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक में मेयर मधु आजाद ने प्रस्तावित बजट का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए अपने सुझाव दिए। उन्होंने ट्रेड लाइसेंस फीस में बढोतरी करने, बिल्डिंग प्लान प्रक्रिया को सही ढंग से एनफोर्स करने, विकास शुल्क की वसूली, मीट लाइसेंस, रोड़ कटिंग चार्ज,विज्ञापन फीस पर अधिक ध्यान देने सहित कई ऐसे सुझाव दिए, जिससे आगामी वित्त वर्ष में नगर निगम गुरुग्राम की आय में और अधिक बढोतरी हो सके।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने अधिकारियों से कहा कि बजट तैयार करना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं गंभीर अभ्यास है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि नए शामिल हुए क्षेत्रों से होने वाली आय और विकास पर खर्च होने वाली राशि का भी आंकलन करें। उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में 28 फरवरी 2021 तक की आय व व्यय का डेटा शामिल करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने इंफोर्समेंट विंग तथा इंजीनियरिंग विंग के स्टोर में पड़े बेकार समान की नीलामी के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इंफोर्समेंट विंग द्वारा जब्त समान की नीलामी के लिए संबंधित सयुंक्त आयुक्त, सहायक अभियंता (इंफोर्समेंट) व अकॉउंट ब्रांच के अधिकारियों तथा इंजीनियरिंग विंग के सामान की नीलामी के लिए संबन्धित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व अकॉउंट ब्रांच के अधिकारियों को शामिल करने के निर्देश दिए
चीफ अकॉउंट अफसर विजय सिंगला ने बताया कि सरकार से मिलने वाली स्टाम्प ड्यूटी के लिए अलग से बैंक खाता खुलवाकर लिंक करवा दिया गया है। वित्त वर्ष 2021-22 में यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। विकास शुल्क के बारे में बताया गया कि अब इसे प्रॉपर्टी पंजीकरण के साथ लिंक कर दिया गया है। तहसील में प्रॉपर्टी को पंजीकृत करवाने से पूर्व इसका भुगतान करना अनिवार्य कर दिया गया है।
बैठक में मेयर मधु आजाद, अनिल यादव, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त सुरेंद्र सिंह, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, सयुंक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग, प्रदीप अहलावत, सुमित कुमार, हरिओम अत्री व धीरज कुमार, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, चीफ अकॉउंट अफसर विजय सिंगला, एसई राधेश्याम शर्मा, विजय ढाका व सत्यवान, जेडटीओ दिनेश कुमार, एसएमओ डॉ आशीष सिंगला, एटीपी सिद्धार्थ खण्डेलवाल, एसएसआई ऋषि मालिक एवं आईटी कंसल्टेंट गिरिराज उपस्थित थे।