भीम सिंह हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी : सीआईए रेवाडी ने बीती रात हत्याकांड में शामिल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और अल सुबह अन्य 2 अपचारी बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया है|
जिले के कसोला थाना क्षेत्र के गावं मुंडनवास में वीरवार रात को 22 वर्षीय युवक भीम सिंह की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई थी | सीआईए रेवाडी ने कार्यवाही करते हुए मर्डर में शामिल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और 2 अपचारी बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया है.
बता दे की गावं मुंडनवास निवासी भीम सिंह प्रतिदिन शाम के समय घूमने के लिए अपने खेतों की तरफ चला जाता था. प्रतिदिन की भांति वीरवार को भी वह रात को अपने घर से खेतों की तरफ घूमने के लिए चला गया था. जब वह घूमकर वापिस आ रहा था तभी शमशान घात के समीप उसे कुछ बदमाश आये और उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बोछार कर दी, जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई. सुचना के बाद पुलिस अधीक्षक रेवाडी, सीआईए रेवाडी और थाना कसोला पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने इस हत्याकांड में लालचंद की शिकायत पर गावं के ही पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की.
सीआईए रेवाडी ने उपरोक्त मामले में कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और अल सुबह अन्य 2 अपचारी बालकों को भी अभिरक्षा में लिया गया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान योगेश उर्फ गोलू निवासी मुंडनवास के रूप में हुई है तथा पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकिल और एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है|