टैंकर से तेल चोरी करने तीन आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी : थाना मॉडल टाउन पुलिस ने टैंकर से तेल चोरी करते हुए तीन आरोपियों को गांव करनावास के निकट से एक टैंकर से तेल निकालते हुए काबू किया है। पुलिस ने मौके से बरामद टैंकर व तेल निकालने वाले उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव गुजरीवास निवासी प्रकाश चंद, भवाड़ी निवासी प्रकाश व जितेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली थी कि गांव करनावास स्थित तेल डिपो के पास एक प्लाट में टैंकर से तेल चोरी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के साथ शनिवार को गांव करनावास के निकट दबिश देकर तीन लोगों को एक टैंकर से तेल निकालते हुए काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से टैंकर से निकाला गया 90 लीटर तेल, टैंकर और तेल निकालने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने तीनों आरोपी प्रकाशचंद, जितेंद्र और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।