“ख्याल ए-कलम” ने मनाई पहली रंगारंग सालगिरह
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : ख्याल ए-कलम जो कि एक उभरता हुआ मंच है उन्होंने मनायी अपनी पहली सालगिरह होटल हरिस इन् गुरुग्राम में। एक भव्य समारोह जिसमें कुल 85 लोग थे जिनमें 44 अद्भुद प्रतिभावन कलाकार, 29 दर्शक 10 कार्यकर्ता एवं 2 मेजबान थे। एक मज़ेदार शाम जहाँ खान-पान से लेकर नाचना-गाना सब था, मनोरंजन और उल्लास से भरा माहौल।
एक जगह ऐसी मानो कलाकारों का संसार, कवि, गायक, कहानीकार, वादक बीटबॉक्सर, हास्य अभिनेता और स्केच आर्टिस्ट सान्ग आर्ट गैलरी सब था वहां। साथ ही वहां थे 2 ख़ास प्रचलित लेखक ख़ास मेहमान के तौर पर।समारोह की शुरूवात हुई सुखदायक कानो में घुलने वाले संगीत से जो समा बंधा और बनी रही जिसने सबको बांधे रखा अगले 7 घंटों तक।
एक पारिवारिक और अपनेपन का माहोल जिसने सभी लोगो को एक साथ जोड़ दिया पहली ही मुलाक़ात में अगली कई मुलाकातों के लिए और बना एक परिवार कलाकार और कला प्रेमियों का। ऐसे समारोह में कई काम रहते है जो कि महज़ 4 लोगो के समूह ने सफलतापूर्वक पूरे किये।