अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

गुरुग्राम : हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सशक्तीकरण के नाम किया जाता है। इस उपलक्ष्य में सोहना रोड स्थित केआईआईटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन और केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई और महिला दिवस के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बीएड की छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई।
निकिता ने एक कविता “मै लाखों की ” की माध्यम से महिलाओं के जीवन के मूल्यों के बारे में बतया । निशु ने महिलाओं की विभिन्न भूमिकाओं को दर्शाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया। रानी लक्ष्मी बाई, मीरा बाई, कल्पना चावला, पी वी सिंधु और मानुषी छिल्लर की भूमिकाएँ प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कॉलेज की रजिस्ट्रार नीलिमा कामराह ने सभी स्टीरियोटाइप और समाज से पक्षपाती को हटाने की चुनौती पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मानाने का सबसे उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना साथ ही महिलाओं और पुरुषों में समानता बनाने के लिए जागरूक करना। आज के दौर की महिला निर्भर नहीं आत्मनिर्भर हो गई है।