तलवारबाजी में जीते तीन गोल्ड मैडल
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : 6-7 मार्च से दो दिवसीय 12 वी हरियाणा स्टेट थांग – ता ( तलवारबाजी) प्रतियोगिता का आयोजन कलानौर में किया गया । इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें तीनों खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम टीम में फर्रूखनगर के कुलदीप कटारिया,भूपेंद्र धनखड़, ढाना, हरीश उल्लावास ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर हरियाणा सेक्रेटरी मदन लाल बागड़ी ,रमेश खन्ना झज्जर ,रवीना ,नितिन , नरेंद्र,संदीप,भीम,अनिल , आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम,झज्जर,पानीपत,केथल ,हिसार,भिवानी,चरखी दादरी ,रोहतक,यमुनानगर ,सोनीपत,आदि जिलों के करीब 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया।