फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ले लिया 12 लाख रुपए का ऋण, 3 आरोपी गिरफ्तार !
रेवाड़ी : मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शहर के ब्रास मार्केट स्थित निजी फाइनेंस कंपनी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 12 लाख रुपए का लोन लेने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला अलवर के गांव बहरोड़ क्षेत्र के बालपुरा निवासी इंद्रजीत सिंह, बिजेंद्र एवं बहरोड़ के ही नांगलिया निवासी हवासिंह के रूप में हुई है।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव रोलियावास निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह ब्रास मार्केट स्थित एक फाइनेंस कंपनी में बतौर ब्रांच मैनेजर कार्यरत है। उनकी कंपनी की तरफ से हाउसिंग लोन दिया जाता है। वर्ष 2019 में उनकी कंपनी में अलवर जिला के गांव खेड़की निवासी पवनजीत सिंह ने 20 लाख रुपए का लोन लेने के लिए फाइल लगाई थी।
जिसमे पवनजीत ने खुद को आर्मी का जवान बताते हुए अपना आधार कार्ड, आर्मी कार्ड,बैंक स्टेटमेंट, फार्म 16 व अपने अन्य केवाईसी के कागजात लगाए थे। कंपनी ने पवनजीत को कुल 11 लाख 99 हजार 118 रुपये का लोन पास करके दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 अप्रैल 2019 को पवनजीत अपने साथ कुलदीप के साथ कंपनी आफिस में लोन का चेक लेने के लिए आया था।
पवनजीत ने आफिस में आकर जल्दी से कम्पनी द्वारा पास किए गए लोन का चेक जल्दी दिए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि उसे अपनी ड्यूटी पर जम्मू-कश्मीर जाना है। प्रतिनिधि की तरफ से उन्हें 11 लाख 99 हजार रुपए की राशि का चेक फोटो कॉपी के साथ रिसीव कराकर दे दिया। इसी दौरान साथ आए युवक कुलदीप ने पवनजीत को पंकज के नाम से पुकारा तो उन्हें शक हो गया। इस पर कंपनी अधिकारियों ने चेक वापस लेते हुए उनको पूछताछ के लिए बैठा लिया। पूछताछ में पता लगा कि पवनजीत का असली नाम पंकज यादव निवासी जखराना कलां बहरोड जिला अलवर है। उसके द्वारा दिए गये सभी कागजात आर्मी कार्ड , आधार कार्ड , फार्म 16 , बैक स्टेटमेंट सभी फर्जी है।
सूचना के बाद सेक्टर-तीन चौकी पुलिस भी ब्रांच में पहुंची गई और पंकज व कुलदीप को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। पवनजीत की जेब से पंकज यादव के नाम का आधार कार्ड मिला था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कई साथियों ने पहले भी फर्जी कागजात से कंपनियों से लोन लिया हुआ है। दो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार करके पुलिस ने अब इंद्रजीत, बिजेंद्र निवासी बालपुरा व नांगलिया निवासी हवासिंह को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।