दिल्ली रेवाडी सेक्शन पर सभी ट्रेन चलाने के लिए जीएम को दिया मांग पत्र
फर्रुखनगर ( नरेश शर्मा) : कोरोना काल से ही बंद पड़ी हुई ट्रेनों क़ा संचालन ना होने के कारण दैनिक रेल यात्री को बहुत परेशानी क़ा सामना करने को मिल रहा है | इस समस्या के लिए पहले भी कई बार दैनिक रेल यात्री संघ पाटोदी द्वारा आवाज उठाई गई जिसके चलते एक दो स्पेशल ट्रेन चलाई गई लेकिन इस स्टेशन पर हजारो की संख्या मे नौकरीपेशा यात्री जाते है तो उनको इन ट्रेनों से कोई फ़ायदा नजर नही आ रहा क्योकि उनकी जेब पर स्पेशल ट्रेन क़ा किराया भारी पड़ रहा है | इस बाबत जीएम आशुतोष गंगल द्वारा एक औचक निरीक्षण डी आर एम एस सी जैन व ए के यादव जी सहित किया गया औऱ वे पाटोदी स्टेशन पर रुके औऱ जायजा लिया जिनका स्वागत दैनिक रेल यात्री संघ पाटोदी द्वारा बुके देकर किया गया एवं उनको पैसेंजर ट्रेन चलाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया जिसमे जी एम रेलवे ने पूर्ण आश्वासन दिया |
इस अवसर पर अध्यक्ष योगिँद्र चौहान, सुरेश भाटोटिय़ा, मास्टर सुरेंद्र चौहान ,रेलवे चौंकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,नरेश कुमार a.s.i.आर पी एफ जगदीश सिंह जी स्टाफ सहित मौजूद रहे|