कोरोना ले रहा यु-टर्न : कनॉट प्लेस दिल्ली के हनुमान मंदिर में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां !

नई दिल्ली (राजेंद्र रावत) : कोविड महामारी लगभग पूरा साल होने को है वर्तमान में कोविड वैक्सीन भी आ गई है फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को प्रथम चरण की वैक्सीन लगभग लग भी चुकी है। इन सबके बावजूद कोरोना एक बार फिर से अपने पांव पसार रहा केवल और केवल हमारी लापरवाही की वजह से।
आज कल सार्वजनिक स्थानों पूजास्थल, अस्पताल, कोर्ट, सरकारी संस्थाओं या फिर रैली आंदोलनों में दो गज की दूरी मास्क है जरूरी केवल नाम मात्र के लिए जान पड़ते है परंतु ये भी सच है कि इसी महामारी के चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। आज हम आपके संज्ञान में लाने जा रहे हैं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर कि जहां कोरोना के नियमों की दिन दोपहरी में बड़ी ही आसानी से धज्जियां उड़ाई जा रहीं है और प्रशासन की ओर से कोई सुध लेने वाला दूर दूर तक दिखाई नहीं देता।
मंदिर प्रबंधन भी इस ध्यान देता हुआ नही जान पड़ता कहीं भी दो गज की दूरी दूर दूर तक देखने को नजर नहीं आती तो कुछ लोगों के लिए मास्क जरूरी नहीं मजबूरी मात्र जान पड़ती है। जबकि संचार के हर माध्यम से सदैव चेतावनी दी जा रही है कि कोरोना अभी गया नहीं है केवल और केवल सावधानी से ही हम इस महामारी के पुनः आगमन को रोक सकते हैं परंतु परिस्थिति इसके बिल्कुल उलट है श्रद्धालु न तो दो गज की दूरी का पालन करते नजर आते हैं और न ही लंगर बाटने वाले इस सूरत में अगर कोरोना पुनः आगमन के लिए एक सरल निमंत्रण देते जान पड़ते हैं।
एक ओर जहां देश में कोरोना वैक्सीन को निर्मित कर लगभग 2 लाख लोगों वैक्सीन लगा कर में द्वितीय चरण में प्रवेश कर लिया है परंतु जनमानस की लापरवाही से कोरोना के नए केस भी सामने आ रहे हैं जो कि एक दस्तक है महामारी के पुनः आगमन की। मंदिर स्थित सेनेटाइजर द्वार भी बंद पढ़ा है इस स्थिति में सरकार नहीं ईश्वर ही मालिक है।