राष्ट्रीय इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप में दुसरे स्थान पर रहे आयुष राव

पटौदी (नरेश शर्मा) : अमृतसर पंजाब में आयोजित 10 वीं तीन दिवसीय राष्ट्रीय इंडोर तीरंदाजी चैंपियनशिप में गुरुग्राम न्यू पालम विहार निवासी आयुष राव दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष राव कक्षा 11 में रोटरी पब्लिक स्कूल का छात्र है।
तीन दिवसीय प्रतियोगिाता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए। 26 से 28 फरवरी के बीच चल प्रतियोगिता के दौरान एक कंपाउंड आर्चर का खिताब भी उन्हें मिला है। उन्होंने पांच स्थान और टीम स्पर्धा में भी रजत पदक प्राप्त किया। उन्होंने एकल स्थान में कांस्य पदक भी प्राप्त किया।
उनके ट्रेनर चितरंजन कुमार ने आयुष को बधाई देते हुए कहा की आयुष एक प्रतिभाशाली छात्र है और लगातार अच्छा प्रयास कर रहे हैं मैं उनके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
आयुष के पिता भावेश राव ने कहा भी तो शुरुआत से ऐसी ही लगन के साथ मेहनत करेगा तो भारत का नाम भी जल्द ही रोशन करेगा। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल संदीपा राय और स्कूल स्टाफ ने हमेशा इस स्तर तक पहुँचने के लिए उनका भरपूर सहयोग किया।