विजेता मलिक लगातार तीसरी बार बनी महेन्द्रा औरा आरडब्ल्यूए की प्रधान !
गुरुग्राम: महिंद्रा औरा सोसाइटी, गुरुग्राम में औरा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) के चुनाव हुए, जिसमें दो पार्टियां, पहली वर्तमान आरडब्लूए की पार्टी एक औरा-श्रेष्ठ औरा तथा दूसरी मी टू वी ने भाग लिया। इसमें वर्तमान आरडब्लूए की टीम एक औरा-श्रेष्ठ औरा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की।
इस टीम के कुल 11 में से 9 सदस्य जीते। इसमें वर्तमान आरडब्लूए प्रधान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व महिला जाट नेत्री विजेता मलिक ने आरडब्ल्यूए प्रधान पद के लिए लगातार तीसरी बार जीत हासिल की, उप-प्रधान राजेश चड्डा, जनरल सेक्रेटरी श्याम बाबू सोनी, ज्वाइंट सेक्रेट्री रजत खुराना, ट्रेज़रार कुलदीप सिंह व एग्जीक्यूटिव मेम्बर अशोक टंडन, संजीव मारवाह, दीप कोहली, सुमित्रा जाखड़, गीता बामेज़ई ने जीत हासिल की।