सब-स्टेशन में फाल्ट, बादशाहपुर सहित 20 गावों में ब्लैक आउट !

गुरुग्राम : 66 केवी सब-स्टेशन में फाल्ट से बादशाहपुर सहित आसपास के 20 गांव में बिजली गुल हो गई। दोपहर एक बजे से गुल बिजली रात 10 बजे तक बहाल नहीं हो पाई थी। बादशाहपुर 220 केवी का सब-स्टेशन है। इस सब-स्टेशन से 66 केवी सब-स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाती है। 66 केवी से 11 केवी लाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है। 66 केवी से 11 केवी में बिजली आपूर्ति वाले ट्रांसफार्मर में मंगलवार दोपहर एक बजे बड़ा धमाका हुआ।
बादशाहपुर उपमंडल से संचालित 11 फीडर इसकी वजह से बंद हो गए। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 66 केवी ट्रांसफार्मर को चेक किया। करीब 4 घंटे बाद ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने के बाद पता लगा कि ट्रांसफार्मर ठीक है। ट्रांसफार्मर से आगे जाने वाले केबल में फाल्ट है। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो उठे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोहना मंडल के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह भी बादशाहपुर स्थित सब-स्टेशन पर पहुंचे। सब-स्टेशन में फाल्ट आने के कारण बादशाहपुर फीडर के अलावा नूरपुर, पलड़ा, अंसल एसेंसिया, सहजावास, पंचायती राज भोंडसी, पब्लिक हेल्थ, रिठौज, मारुति कुंज व नयागांव फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इन फीडर से आसपास के करीब 20 गांवों की बिजली आपूर्ति की जाती है। सोहना मंडल के कार्यकारी अभियंता शिवराज ने बताया कि सब-स्टेशन में कुछ गड़बड़ी आने के कारण बिजली बंद है। एचवीपीएन के कार्यकारी अभियंता सहित पूरा स्टाफ फाल्ट ढूंढने में लगा हुआ है। जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।