कमरे में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत !
रेवाड़ी : शहर के मोहल्ला हंस नगर में एक कमरे में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की मौत हो गई है। आग में झुलसे युवकों को पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। दूसरे की मौत पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान हुई।
पुलिस के मुताबिक आग देर रात लगी थी। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के जिला पन्ना की तहसील पवई निवासी प्रमोद और किशनगढ़ निवासी महेश के रूप में हुई है। दोनों रेवाड़ी में मजदूरी करते थे और किराए के मकान में रहते थे। दोनों ही शराब पीने के आदी बताए जा रहे थे। घटना के वक्त वे खाना खाकर सोए थे।
मकान मालिक को कुछ जलने की दुर्गंध आई तो उसने देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दोनों में से किसी ने वह नहीं खोला। फिर उसने दरवाजा तोड़ा और अंदर गया तो देखा कि सब कुछ जलकर राख हो चुका है और दोनों युवक बुरी तरह से झुलसे थे, लेकिन उन्हें होश नहीं थी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को भी दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौेके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।