दिल्ली में मीट कारोबारी भिड़े : दो लोगों की गोलियां मारकर हत्या !

नई दिल्ली : रोहतक रोड के किनारे बसा नांगलोई कैंप इलाके में सोमवार दोपहर गोलियों की आवाज से अफरा तफरी मच गई । पहले एक पक्ष के लोगों ने विरोधी पक्ष के एक सदस्य को गोली मारी। इसके जवाब में पीड़ित पक्ष ने आरोपित पक्ष के एक सदस्य को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके पहले कि और लोगों को गोली लगती, मौके से गुजर रहे पुलिसकर्मी ने एक आरोपित को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उसने अनुसनी करते हुए पुलिसकर्मियों को ही निशाना बनाते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया। अंत में उसे बेकाबू होता देख उसके पैर में गोली मारकर काबू किया गया। मृतक का नाम जाकिर व सलीम है। जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम रहीस है, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इलाके में दोनों पक्ष की मीट की दुकानें हैं। मीट के कारोबार को लेकर इकराम और रहीस के बीच आए दिन विवाद होता था। इकराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में पंजाबी बाग के मादीपुर में रहीस के भाई सलीम की हत्या कर दी थी। इस घटना में रहीस का दोस्त जाकिर गवाह था। तब से दोनों पक्ष के बीच आए दिन किसी ने किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति कायम हो जाती थी। इन दिनों इकराम हत्या के मामले में पैरोल पर बाहर आया हुआ है।
इकराम ने सोमवार को अपने साथियों के साथ नांगलोई रेलवे फाटक के पास जाकिर की गोली मारकर हत्या कर दी। जाकिर की मौत की सूचना जब रहीस को मिली तो वह अपने साथी मोबिन के साथ इकराम को ढूंढ़ने लगा। जब इकराम नहीं मिला तो लौटते वक्त रहीस को इकराम का साढ़ू सलीम मीट की दुकान में बैठा हुआ मिला। रहीस ने सलीम को देखते हुए उसपर गोली चला दी। सलीम की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर इलाके में गोली चलने की बात सुनकर पुलिसकर्मी घटनास्थल की ओर रवाना हुए। पुलिसकर्मी रास्ते में ही थे कि उन्हें रहीस गोली चलाता नजर आया। पुलिस ने रहीस को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उसने अनसुनी की और पुलिसकर्मियों पर ही गोली चलाने लगा। उसे बेकाबू होता दखे पुलिसकर्मी ने उसके पैर में गोली मारी और उसे काबू किया।