घर बैठे पुलिस सहायता ले सकेंगे फरीदाबाद के दिव्यांग
फरीदाबाद : दिव्यांगों को अब पुलिस या प्रशासन संबंधी किसी भी जानकारी या मदद के लिए थाने चौकियों और दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सोमवार को इसको लेकर पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं। दिव्यांग जन की सुविधा के लिए पुलिस के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बीट अधिकारी उनके घर पर ही मुहैया कराएंगे।
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि दिव्यांग जन अधिकारियों-दफ्तर के चक्कर काटते हैं। इस कारण वह परेशानी झेलते हैं। ऐसे में उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। समस्या का समाधान करने के लिए बीट पुलिस कर्मचारी अपने क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगों की जानकारी, रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी अपने पास दुरुस्त करेंगे। इससे जरूरत पड़ने पर उनके घर जाकर दिव्यांगों की मदद करने की पहल होगी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि बीट पुलिस कर्मी लोगों को विभिन्न सुविधाएं देने में सहयोग कर रहे हैं। इसमें पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चालान और एफआईआर की कॉपी मुहैया करवाना, मुकदमों में लोगों की सहायता करना, अपने क्षेत्र की छोटी मोटी समस्याओं का मौके पर निपटारा करना और आपसी झगड़ों को सुलझाना शामिल है।