श्रीराम मंदिर से विश्वगुरु का मार्ग होगा प्रसस्त-हरीश कुमार
श्रीराम-श्रीहनुमान व जामवंत नाम से टोलियां बनाकर चलाया गया अभियान
गुरुग्राम-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के अंतिम चरण में रिठौज व मोहम्मद गुज्जर( मोहन पुर) में अभियान कर्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने स्वयं ही गांव में अभियान चलाया। अभियान समापन पर गांव के लोगों से एकत्रित होकर अभियान समिति को राशि सौंपी। इस मौके पर आरएसएस विभाग कार्यवाह हरीश कुमार व शिक्षाविद डॉ अशोक दिवाकर ने समर्पण निधि अभियान में लगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर केवल मंदिर निर्माण ही नहीं हो रहा बल्कि भारत के विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रसस्त हो रहा है। अयोध्याधाम भविष्य के भारत की सांस्कृतिक राजधानी बनने वाली है। जहां से देश में मर्यादा की बयार बहेगी । भारत में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसलिए ही समूचा भारत समर्पण निधि अभियान के रंग में रंगा हुआ है। गुरुग्राम नगर में तीन लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अब लग रहा है कि लक्ष्य से आगे निकल गए हैं। उन्होंने ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि धर्म के प्रति उनका ये भाव सतत बना रहना चाहिए। क्योंकि धर्म से देश की प्राचीन संस्कृति , सभ्यता व परम्पराएं तो जीवत रहती ही हैं साथ ही हमारा जीवन भी सार्थक होता है। करीब पांच शताब्दी व लाखों शहादत के बाद हमारे जीवन में यह अवसर आया है। राम जी का कार्य करना शौभाग्य की बात है। हमारा आज का ये समर्पण हमारी आने वाली पीढ़ी को गौरवान्वित करेगा। यहां उपस्तिथ समर्पण निधि अभियान में लगे कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस अभियान का हिस्सा बनकर ऐसे सुख का आभाष हो रहा है जिसे शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता है। निधि अर्पण करने वाले लोगों से जो स्नेह व सम्मान मिला, उसकी तुलना किसी भी सुख से नहीं कि जा सकती। उनके अनुसार गांव में निधि समर्पण के लिए। श्री राम, श्री हनुमान व जामवंत नाम से तीन टोलियां बनाई गई थी। गांव ने पांच लाख से अधिक की समर्पण निधि एकत्रित की। इस अवसर सह भोज का भी आयोजन किया गया। समर्पण निधी के कार्यक्रम मे गॉंव मोहन पुर से भीम ,सत्येन्द्र राजबहादूर मुलकराज,प्रदीप धीरज, कृष्ण कुमार ,अशोक तीनों टोली प्रमुख देवीलाल , राहुल , सुन्दर ( मोनू ) रतनाल दादा ओर तीनों दलों की सेना ललित हरजीत बलजीत गुडडू संदीप आदि उपस्तिथ थे।
इससे पूर्व रिठौज गांव बर्फी देवी ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ एक रुपए की निधि की । उनका कहना था कि उनके ससुर रूप राम नम्बरदार हर महीने मंगलवार को आसपास के गांव के लिए हनुमान जी का रोठ किया करते थे। स्वम उनके पति ने राम सेवा के भाव को बनाये रखा। यह पारिवारिक परम्परा ही है कि वर्तमान पीढ़ी भी राम मंदिर निर्माण के कार्य में लगी हुई है। बर्फी देवी के पुत्र चरत व सुनील ने कहा राम मंदिर के लिए निधि अर्पण करके न केवल हम बल्कि हमारे पूर्वज भी धन्य हो गए।