मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जगह खाकर समाप्त की जीवन लीला !
रोहतक : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जगह खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। तीनों की मौत शाम पांच बजे के करीब हुई है। घटना के बारे में जानकर गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि महिला ने बेटियों संग आत्महत्या क्यों की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में पांच लोगों के गिरफ्तार किया है।