जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : हक की लडाई से जुड़ा इलाके का बच्चा बच्चा !
फर्रुखनगर : इंसाफ और हकहकूक की आवाज बुलंद करना कोई गुनाह नही है, लेकिन जनता की करुण पुकार जब नासुर हो जाये तो उस मरहम की दवाई के लिए उसे इंतजार ही करना पड़ता है। जी हां ऐसा ही कुछ फर्रुखनगर क्षेत्रवासियों के साथ घटित हो रहा है। पिछले दो दशक से इलाके के लोग फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मांग करते आ रहे है। हक की लडाई में इलाके का बच्चा बच्चा कोने कोने से जुड कर अपना हक मांग रहा है। बावजूद इसके भी सरकारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। बीजेपी की सरकार से लोगों को आस बंधी हुई है।
नपा चेयरमैन सुमन यादव, मनोनित पार्षद नरेश राव, प्रवीण शर्मा पातली, सुनील कुमार, सतपाल ठेकेदार पातली, हरकेश फौजी खैंटावास आदि का कहना है कि इलाके के लोगों द्वारा फर्रुखनगर को उप मंडल बनाने की मुहिम चलाई हुई है। यह वक्त की मांग और जरुरत भी है। इस मुहिम को कामयाब करने के लिए इलाके की जनता ही नहीं बल्कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विधायक सत्य प्रकाश जरावता, विधायक राकेश दौलताबाद भी पूरी निष्ठा से न केवल जुड चुके है बल्कि मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इलाके की वर्षों पुरानी मुराद पूरी करने के लिए भी कहा है। जब से केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के पत्र का मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए सकरात्मक जवाब से इलाके की जनता का मुहिम की सफलता को लेकर उत्साह दुगना हो गया है। हो भी क्यों नहीं दो दशक के बाद इलाके को उप मंडल की मांग को लेकर किसी मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री के नाम पैगाम आया है। यह पैगाम इलाके के लिए खुशियों, नौकरियों और विकास का द्वार खोलने में सार्थक साबित होगा।
उन्होंने इलाके के तीनों जन प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार हरियाणा विधान सभा में उनके प्रतिनिधि उप मंडल बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठा कर सरकार से मांग पूरी करने की मांग करेंगे।