केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात विक्रम सिंह यादव बने सब इंस्पेक्टर !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात फर्रुखनगर निवासी विक्रम सिंह यादव की सब इंस्पेक्टर पदोन्नति होने पर इलाके में खुशी लहर दौड गई है। घर पहुंचने में इलाके के गणमान्य लोगों ने विक्रम सिंह का फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ भेट करके स्वागत किया तथा बाधाई दी।
इस मौके पर नपा पार्षद मुरारी लाल सैनी, डा. दयाराम यादव, राजू सैनी, पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, सैनी सभा के पूर्व अध्यक्ष हुकम सैनी, राव ईश्वर सिंह, सुशीला सैनी, राव रामेहर सिंह, जितेंद्र यादव, राहुल राव ने बधाई देते हुए कहा कि राव विक्रम यादव बखूबी से पूरी निष्ठा के साथ देश सेवा में लगे हुए है। हम सभी इनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते है और परमात्मा से दुआ करते है कि वह जब तक डयूटी पर तैनात है तब तक उन्नति के शिखर पर चढ़ते रहे। उन्होंने कहा कि विक्रम यादव डयूटी पर अपने कनिष्ट व वरिष्ट साथियों के सम्मान में भी कोई कमी नहीं आने देते है। उनका मिलनसार व्यवहार ही इनकी सफलता की कुंजी है।