एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अपहृत 12वीं का छात्र गुरुग्राम से बरामद !

नारनौल : यहाँ के गांव मंढाणा से सोमवार को दिनदहाड़े फिरौती के लिए अगवा किए गए 12वीं के छात्र दिनेश को पुलिस ने गुड़गांव से सकुशल बरामद कर शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोजिंदा निवासी दिनेश के सकुशल लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।
लिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में संलिप्त तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है। इस केस का मास्टरमाइंड दिनेश का चाचा लगने वाला परिवार का ही सदस्य हिमांशु सैनी निकला, जिसने अपनी बुआ के लड़के को बोलकर फिरौती के लिए इस वारदात को अंजाम दिलाया था। तीन दिन पहले अगवा किए गए छात्र दिनेश तक पहुंचने में पुलिस के लिए अपहरणकर्ताओं द्वारा उसके परिजनों को एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए किया गया कॉल सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ।