संयुक्त किसान मोर्चा ने मनाया युवा किसान दिवस

गुरुग्राम : किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के 93वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में बताया कि आज पूरे देश में युवा किसान दिवस मनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज गुरुग्राम में भी युवा किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं ने कमान सँभाली तथा युवा किसान अमित पवार ने मंच का संचालन किया।
उन्होंने बताया कि युवाओं ने अपने हाथ में काले क़ानून विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर धरना पर बैठे तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।इस अवसर पर किसान एकता ज़िंदाबाद,काले क़ानून वापस लो तथा जय जवान जय किसान के नारे गूंजते रहे। उन्होंने बताया कि देश का युवा वर्ग किसान आंदोलन से जुड़ चुका है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के किसान आंदोलन से जुड़ने से आंदोलन को मज़बूती प्रदान हुई है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर युवा जतिन शर्मा, मनोज झाड़सा,मनीष मक्कड़,डॉक्टर सारिका वर्मा,अरुण शर्मा एडवोकेट तथा विजय यादव ने धरने को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन विचारधारा की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि यह कमेरा और लुटेरा वर्ग की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तीन काले क़ानून बनाए हैं वो पूंजीपतियों के लाभ के लिए बनाए हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसान मज़दूर व ग़रीब आदमी का शोषण होगा।