बुढेड़ा में अवैध निर्माण पर चला डीटीपी का पीला पंजा !

गुरुग्राम : अवैध निर्माण के खिलाफ जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने गांव बुढेड़ा में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर करीब 100 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। जिला नगर योजनाकार विभाग को काफी पहले से बुढेड़ा में अवैध निर्माण किए जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसका अधिकारियों द्वारा पहले निरीक्षण किया गया।
अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर बुधवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) आरएस बाठ के नेतृत्व में 3 बुलडोजरों के साथ टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान 6 निर्माणाधीन दुकानों व 5 बड़े ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ की कार्रवाई बुधवार देर शाम तक चली।
इस दौरान डीटीपी आरएस बाठ ने लोगों को अवैध निर्माण न करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने पर अनिवार्य रूप से तोड़फोड़ की कार्रवाई होगी और लोगों को बेवजह आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ेगा।