फरीदाबाद में चलती कार में लगी आग
फरीदाबाद: सेक्टर 28 में आज एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार धू-धू कर जल गई लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने कार चालक की बचा लिया ।
पुलिस के मुताबिक कार चालक आईपी कॉलोनी का निवासी सारियो अपनी मां की दवाईयां लेने के लिए ओल्ड फरीदाबाद में मेडिकल स्टोर की तरफ जा रहा था। जब कार सेक्टर 28 के नाके के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग गई। कार में आग लगती देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कार की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने शीशा तोड़कर तुरंत कार चालक को बाहर निकालकर बचाया। बाद में पुलिस कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।