जल जीवन संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जल जीवन मिशन के अंर्तगत जनस्वास्थ्य एवं अभियानत्रिकी विभाग गुरुग्राम के सौजन्य से मंगलवार को स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में जल जीवन संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उसमें ग्राम जल एवं सीवरेज समिति, आरएमई स्टाफ तथा ग्रास रुट वर्करों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मंडल अभियंता मैनपाल बेनीवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर ओक्सफोर्ड कॉवेंट स्कूल की 8वी की छात्रा कुमारी तानिया पंडित ने जल संरक्षण पर आधारित निबंध सुना कर खूब तालिया बटौरी तथा उप मंडल अभियंता ने छात्रा को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप मंडल अभियंता मैनपाल बेनीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर घोषित जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए हर घर को नल द्वारा जल दिया जाना अनिवार्य है। 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दिया जाना निधार्रित किया गया है। भारत सरकार ने इस मुहिम को पूरा करने का लक्ष्य समय सीमा 2024 तथा हरियाणा का लक्ष्य 2022 में पूरा करने का रखा गया है। इस मुहिम को किरयांवित करने के लिए ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति को प्रशिक्षित किया गया है। इनका मुख्य कार्य गांव गांव घर घर में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल के लिए प्ररेरित करना, जल संरक्षण, इस कार्य को कार्यरुप देना भी इनकी अहम भूमिका है। भविष्य में प्रदेश सरकार पेयजल व्यवस्था को पंचायतों में बनी ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति को सौंपने की योजना है। जल वितरण प्रणाली की सभी व्यवस्था की जिम्मेवारी भी समिति की रहगी। इस मौके पर पेयजल की गुणवत्ता को लेकर एफटी के द्वारा जांच करने के तौर तरीके भी बताए गए।
इस मौके पर जिला सलाहाकार संजय कुमार, खंड संयोजक मुकेश कुमार, कनिष्ट अभियंता भूपेंद्र सिंह गुर्जर, राम सिंह , साबिर हुसैन, सहायक रसायनज्ञ रविंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार शर्मा, इंडियन डवल्पमेंट फाउंडेशन से गीता, इमरान खान, आर्दश सरस्वती महिला शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति से प्रीति, विनय, अनि लता, दीवान सिंह, बिरेंद्र कुमार, सुभाष चंद आदि मौजूद थे।