हाथरस गैंगरेप: गुरुग्राम में भीमसेना का जोरदार प्रदर्शन, सीएम योगी का पुतला फूंका

गुरुग्राम। दलित बेटी के साथ हाथरस में हुए गैंगरेप और सफदरजंग दिल्ली में उसकी दर्दनाक मौत के बाद पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। शुक्रवार को भीमसेना भी हाथरस गैंगरेप के विरोध में सड़कों पर उतर आई। दलित संगठनों और अखिल भारतीय भीम सेना ने 2 अक्टूबर को भारत बंद का आहवान किया था। इसी को लेकर भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने अपने गृह जिला गुरुग्राम में भीम सैनिकों के साथ शहर की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे भीम सैनिक कमला नेहरू पार्क इकट्ठा होने शुरू हो गए। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी थानों की पुलिस दंगा विरोधी वाहनों के साथ तैनात थी। कमला नेहरू पार्क से प्रदर्शन शुरू करते हुए भीम सैनिक अग्रसेन चौक से सदर बाजार के भीतर घुस गए। सदर बाजार के व्यापारियों से उन्होंने दुकानें बंद करने का आहवान किया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रदर्शनकारी सदर बाजार से सोना चौक और सिद्धेश्वर चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग राजीव चौक की तरफ बढ़ने लगे। भीम सैनिकों के काफिले को राजीव चौक की तरफ बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर से पुलिस अधिकारियों ने गुजारिश की कि वे हाईवे की तरफ ना जाएं। लेकिन पुलिस अधिकारियों की एक नहीं सुनी गई और भीम सैनिक हाईवे की तरफ कूच कर गए।
पुलिस ने राजीव चौक की चारों तरफ से घेर लिया और पूरे ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से डाईवर्ट कर दिया। योगी सरकार मुर्दाबाद, यूपी पुलिस मुर्दाबाद, मनीषा के हत्यारों को फांसी दो आदि नारों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ना पुतला राजीव चौक पर फूंका गया। प्रदर्शनकारी हाथरस गैंगरेप पीड़िता मनीषा वाल्मीकि के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। राजीव चौक से होते हुए भीम सैनिक उपायुक्त आवास पर पहुंच गए। उपायुक्त अमित खत्री ने अपने आवास से बाहर आकर पूरे मामले पर संज्ञान लिया। भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने उपायुक्त को बताया कि वे घटना के दिन 14 सितंबर से लगातार पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं, पीड़िता से भी वे अस्पताल में जाकर मिले। तंवर ने बताया कि जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने 24 सितंबर को हाथरस जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उस वक्त भी उनकी मांग रही कि पीड़िता को ऐम्स रैफर करके उसे उत्तम इलाज दिया जाए लेकिन हाथरस के डीएम ने कोई ध्यान नहीं दिया। तंवर और हाथरस एसडीएम व हाथरस सीओ का वार्तालाप सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है और कई न्यूज़ चैनलों पर प्रमुखता से चलाया जा रहा है। तंवर ने उपायुक्त को बताया कि डीएम और एसपी हाथरस ने जानबूझ कर सत्ता के दवाब में आरोपियों को बचाने का काम किया है। जब पीड़िता के आधे शरीर पर लकवा मार गया तब उसकी मौत से एक रात पहले उसको सफदरजंग भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल भी दस दिन के बाद किया गया। भीमसेना प्रमुख के हाथरस कलेक्ट्रेट पर आंदोलन के आहवान के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तंवर ने बताया कि हाथरस के सिकंदराऊ विधानसभा के बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने आरोपियों को बचाने और उन्हें अपने पास छिपाने का काम किया। भीमसेना ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। जिला उपायुक्त अमित खत्री को महामहिम राष्ट्रपति के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की गई है। भीमसेना के प्रदर्शन के दौरान सभी सड़कों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *