गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को गिफ्ट किये 21 लाख के मोबाइल
-आमजन के खोये हुए 80 मोबाईल फोन्स को साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढ निकला
-पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम में बुलाकर सम्मानपूर्वक सौंपे गए उनके गुम हुए मोबाईल फोन
गुरुग्राम : वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाईल फोन होने के कारण मोबाईल फोन गुम होने की घटनाएं भी आए दिन सामने आती है। मोबाईल फोन यूजर्स द्वारा उनके जरुरी दस्तावेज सॉफ्ट डेटा के रुप में मोबाईल फोन में स्टोर किया होने के कारण व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मोबाईल फोन में स्टोर किया होने के कारण मोबाईल फोन यूजर्स को उनके मोबाईल फोन गुम होने पर आर्थिक हानि सहित बहुत परेशानियां उठानी पङती है। अतः मोबाईल फोन खो जाने पर मोबाईल इस्तेमाल करने वाले का जरुरी डाटा व सूचनाएं इत्यादि भी मोबाईल फोन के साथ ही गुम हो जाती है और मोबाईल फोन गुम होना वर्तमान समय में आम बात हो गई है। इसके अतिरिक्त मोबाईल फोन से धारक के सेंटीमेंट भी जुड़े रहते हैं।
मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर्स को होने वाला नुकसान व परेशानियों इत्यादि को मध्यनजर रखते हुए श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के सम्बन्ध मे आने वाली सभी सूचनाओं पर गुमशुदा रिपोर्ट अंकित करने के साथ ही यह भी आदेश दिए थे कि गुम हुए मोबाईल फोन्स को पुलिस तकनीकी का प्रयोग करके उन्हें ढून्ढकर बरामद करें व मोबाईल फोन के असली मालिक को उसके मोबाईल फोन को दिलाया जाए।
मोबाईल फोन गुमशुदा रिपोर्टो पर कार्य करते हुए आमजन के गुम हुए 80 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। स्मरण रहे कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इससे पहले भी कई बार आमजन के गुम हुए मोबाईल फोन्स, जिन्हें साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा ढूढ़ कर बरामद किया गया था। इस वर्ष अब तक 181 मोबाइल फोन साईबर सैल, गुरुग्राम द्वारा ढूंढ कर बरामद किए गए।
गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए 80 मोबाईल फोन्स के सभी असली मालिक अपने गुम हुए मोबाईल फोन को वापस पाकर बहुत खुश थे तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा उनके गुम फोन को ढूँढने में किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया। गुरुग्राम पुलिस ने भी उनके द्वारा दिए गए सम्मान व धन्यवाद को अपनी ड्यूटी समझकर स्वीकार किया।