रेवाड़ी के गांव बालावास अहीर के सरपंच को डीसी ने किया सस्पेंड !

रेवाड़ी : यहाँ के गांव बालावास अहीर गांव के सरपंच रणवीर सिंह को उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने आदेशों की अवहेलना किए जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। प्रशासन की तरफ से उनसे गांव में चल रहे एक मामले में नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया था। प्रशासन की तरफ से जारी किए गए नोटिस के बावजूद भी सरपंच की तरफ से इस पर कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।
सरपंच की तरफ से जवाब नहीं दिए जाने के मामले को प्रशासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि गांव में एक प्रतिमा को लेकर काफी समय विरोध और पक्ष में मामला चल रहा है। इसके ग्रामीणों की तरफ से इस मामले में शिकायत की गई थी।
शिकायत के बाद भी प्रशासन की तरफ से उसके संबंध में जवाब मांगा गया था जिस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया जिस पर उन्होंने पंचायतीराज अधिनियम के तहत निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए शुक्रवार को सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।