रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ नगर निगम फरीदाबाद का क्लर्क

फरीदाबाद : हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने एनआईटी. जोन, नगर निगम फरीदाबाद की विज्ञापन शाखा के क्लर्क को 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अमर सिंह निवासी गांव खेड़ी कलां, जिला फरीदाबाद ने राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह फ्लैक्स बोर्ड लगाने का काम करता है और उसने अमृता होम्स का एक फ्लैक्स बोर्ड 1 फरवरी 2021 में लगाया था। जिसको नरेन्द्र कुमार, क्लर्क ने फड़वा दिया था। उसने इस सम्बंध में नरेन्द्र कुमार से बात की तो उसने फ्लैक्स बोर्ड लगाने की एवज में 10 हजार रुपये दस दिन के लिए व उसके बाद 3 हजार रुपये प्रति माह देने को कहा।
अमर सिंह ने बताया कि वह 2 हजार रुपये पहले ही नरेन्द्र, क्लर्क को दे चुका है और नरेंद्र सिंह ने बाकि के 8 हजार रुपये भी देने को कहा है। प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना प्राप्त होते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और निरीक्षक त्रिभवन, एसवीबी. फरीदाबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जान मोहम्मद, तहसीलदार, फरीदाबाद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व छाया गवाह (शैडो विटनेस) की मौजूदगी में नरेन्द्र कुमार, क्लर्क को शिकायतकर्ता अमर सिंह से 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।