बेरोजगार हुआ आईटी इंजीनियर करने लगा लड़कियों को ब्लैकमेल, गिरफ्तार
-रोमांटिक नॉवेल पढ़कर लड़कियों को फंसाने की योजना बनाई: पुलिस
नई दिल्ली : बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाला एक आईटी इंजीनियर दो वर्ष पहले बेरोजगार हो गया तो उसके बाद ऑनलाइन डाटा चुराकर वह लड़कियों से अश्लील चैट करने लगा। बातचीत में वह उनकी फोटो मांग लेता था। फिर उन्हें एडिट कर अश्लील बना देता था। आरोपी चैट का स्क्रीन शॉट और फोटो वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों से रुपये ऐंठते था, लेकिन ब्लैकमेलिंग की एक गोपनीय शिकायत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान एटा निवासी रवि के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने एक रोमांटिक नॉवेल पढ़कर लड़कियों को फंसाने की योजना बनाई।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीटा टू पुलिस ने एक गोपनीय शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि आरोपित के पास एक डायरी है, जिसमें 100 से अधिक लड़कियों के मोबाइल नंबर हैं। आरोपी ने पास कई लड़कियों के साथ की गई अश्लील चैट और उनकी फोटो है। पुलिस को उसके कब्जे से सात आधार कार्ड, एक डीएल, एक पैन कार्ड, चार एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, 25 सिम कार्ड, तीन पेन ड्राइव, एक चेन, एक ब्रेसलेट, एक डिजिटल घड़ी, एक किताब, एक पर्स और आठ हजार रुपये भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि लड़कियों से बात करने के लिए वह 25 अलग-अलग सिम और सात मोबाइल का इस्तेमाल करता था। पहले वह लड़कियों को व्हॉट्सएप पर संदेश भेजता था। जवाब मिलने पर वह उनसे दोस्ती कर लेता था। बाद में अश्लील बातें करने लगता था। वह लड़कियों की फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बना देता था। पुलिस आरोपी के बैंक खाते को भी खंगाल रही है।