पुलवामा हमले के शहीद सैनिकों और किसान आन्दोलन के शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम : पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए तथा किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में गुरुग्राम में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया। किसान आंदोलन के 81वें दिन किसान,मज़दूर,गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति तथा बड़ी संख्या मज़दूर संगठनों के कार्यकर्ता धरने पर बैठे।
किसान मोर्चा अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह,राव कमलबीर सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना तथा बीरू सरपंच ने संयुक्त बयान में बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए तथा किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में देश भर में कैंडल मार्च मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम किए गए। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए तथा किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शायं 7 बजे से 8 बजे तक महावीर चौक गुरुग्राम से शुरू होकर सदर बाज़ार होते हुए सोहना चौक से गुरुद्वारा रोड होते हुए तथा मोर चौक होते हुए स्वतंत्रता सेनानी हॉल में शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च किया गया तथा शहीद जवानों और शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई ।उन्होंने कहा कि देश के शहीदों का बलिदान को हमेशा याद रखेगा
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक 200 से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार ने उनके बारे में एक शब्द तक नहीं बोला है। सरकार असंवेदनहीनता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों काले क़ानून वापस नहीं ले लेती किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
कैंडल मार्च में शामिल होने वालों में पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,पूर्व पार्षद रविंदर कटारिया,अनिल कुमार दहिया,जयप्रकाश रेहड़ू,मुकेश डागर,नवनीत रोज़,बलकेश बाल,विंग कमांडर एम एस मलिक,डॉक्टर धर्मबीर राठी,डॉक्टर सारिका वर्मा,धरम राज भारद्वाज,आर सी हुड्डा,नरेंद्रपाल किलहोड,बलवान सिंह दहिया, अमित शर्मा, शुभम शर्मा,योगेश्वर दहिया,दलबीर सिंह मलिक,आर के देशवाल,मनोज शोराण,अमित पंवार, मनीष मक्कड़, हरि सिंह चौहान,बीरेंद्र सिंह कटारिया,तारीफ़ सिंह,कृष्ण सिहाग,अशोक कुमार,उम्मेद सिंह महलावत,ईश्वर सिंह झाड़सा,रमेश दलाल,मनोज झाड़सा,अभय पुनिया, तथा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।