पुलवामा के शहीदों को किया नमन !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : दो वर्ष पूर्व पुलवामा आंतकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को फर्रूखनगर क्षेत्रवासियो ने ऐतिहासिक इमारत शीश महल स्थित शहीद स्मारक पर मोमबती जला कर व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी I
गौरक्षा दल के सदस्य सुमित यादव, हार्डवेयर यूनियन के प्रधान अशोक बंसल, मास्टर महिपाल यादव, नरेश शर्मा, चंदन सिंह, दीपक यादव, राज कुमार पांचाल, रमेश कुमार, चन्द्रभान, हरभजन सिंह, अभिषेक, चमन, विक्रम, मनोज, राहुल आदि ने बताया कि आज 14 फरवरी को दो वर्ष पूर्व पुलवामा में मां भारती वीर सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा आंतकी हमले में देश की रक्षा में शहीद हुऐ थे, सभी शहीद जवानों को मोमबत्ती ओर दीये जला कर श्रद्धांजलि अर्पित करके नमन किया है ।
देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को हम सब मिलकर में शहीद स्मारक पर नमन करके श्रद्धांजलि अर्पित करते है । उन्होने अपील करते हुए कहा कि देश के शहीदों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाये |