जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : इलाके की खुशहाली के लिए जरुरी है उप मंडल का गठन !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : रोजगार की तलाश में घूमता युवा और खेती में कम होती आमदनी क्षेत्रवासियों के चिंता का विषय बना हुआ है। इलाके के लोगों के भरसक प्रयासों के बावजूद भी फर्रुखनगर इलाके की उन्नति और उत्थान की ओर सरकारे ध्यान नहीं दे रही है। हर पांच साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता यह सोच कर अपने मत का एकजुटता से प्रयोग करते है कि शायद इस बार बनने वाला जनप्रतिनिधि इलाके की खुशहाली की ओर ध्यान देगा, लेकिन हर बार उन्हें झूठी घोषणाओं के सहारे ही जीवन यापन करना पड़ रहा है। इलाके की जनता ने फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिलाने की जो मुहिम शुरु की है वह काबिले तारीफ है। सांसद, विधायकों द्वारा इस मुहिम की पैरवी करना भी शुभ संकेत है। उप मंडल का दर्जा मिलने के उपरांत ही फर्रुखनगर जैसे पिछडे इलाका गुलजार हो सकता है।
भारतीय सेना के पूर्व सुबेदार राव मनफूल सिंह जमालपुर, सुबेदार राव ईश्वर सिंह, राजपाल यादव, सुनील कुमार, प्रेम लता सैनी फर्रुखनगर, अशोक चौहान महचाना, अनिल रोहिल्ला आदि का कहना है कि फर्रुखनगर इलाके के लोगों ने मुगलकाल और अंग्रेजी हकूमत के दौरान जिस बहादुरी से देश को आजादी दिलाने के लिए अपना योगदान दिया वह किसी से छीपा नहीं है। आज भी फर्रुखनगर इलाके के 53 गांवों, फर्रुखनगर शहर, 500 से अधिक ढाणियों से हजारों की संख्या में युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर न केवल दुशमनों की पैनी नजर से मां भारती की रक्षा करने में डट कर मुकाबला कर रहे है वहीं शहादत देने में भी पीछे नहीं है। फर्रुखनगर क्षेत्र वीरों, किसानों और कमेरों का इलाका है। बावजूद इसके भी आजादी के बाद भी कोई खास उन्नति नहीं कर पाया। यहा रोजगार के संसाधनों का अभाव है। पढाई पूरी करने के बाद सभी को तो सरकारी नौकरी नसीब नहीं होती है। सरकारी नौकरी की दौड से बाहर हो चुके युवा 25 से 30 किलों मीटर लम्बा सफर तय करके आईएमटी मानेसर या झज्जर में लगी विभिन्न कम्पनियों में ठेकेदारों की मार्फत नौकरी करने पर मजबूर हो रहे है। अगर फर्रुखनगर इलाके को उप मंडल का दर्जा मिल जाता है तो इस इलाके के लोगों की किस्मत खुल सकती है। उद्योपति अपने उद्योग स्थापित करके यहा के युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी पर काफी अंकुश लगा सकते है। जब लोगों को घर के पास ही रोजगार और एक ही छत के नीचे सरकारी दफ्तरों से सम्बंधित कार्य होने लगेंग तो उनका समय और धन दोनों की बचत होगी। क्षेत्रवासी जो रुपए रोजगार की तलाश, सरकारी कार्य के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने के लिए यातायात में खर्च करते है वह उनके सेविंग खाते में जमा होंगे। इससे इलाके में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि वह सभी इलाके की जनता द्वारा फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दर्जा दिलाने की मुहिम का सर्मथन करते है। उन्होंने कहा कि इलाके के सम्मान के लिए वह बडे से बडा बलिदान देने में गुरेज नहीं करेंगे।