स्वरुप पहलवान लोकरी व अजय पहलवान लाखुवास के बीच बराबरी पर छूटी 51000 रुपए की कुश्ती

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव तिरपडी में मौनी अमावश्या के उपलक्ष्य में चौधरी छोटू राम स्टेडियम में एक दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। उसका शुभारम्भ सरपंच राकेश ठेकेदार ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। उन्होंने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल का मैदान वह क्षेत्र जहा किसी खून खराबे, हथियारों के बिना प्रयोग किये विश्व विजेता बना जा सकता है। इसलिए सभी प्रतिभागियों से अपील है कि वह पूरी निष्ठा से अपनी प्रतिभा के अनुरुप भाईचारे का संदेश देते हुए खेले।
51000 रुपए की पहली कुश्ती स्वरुप पहलवान लोकरी व अजय पहलवान लाखुवास के बीच बराबर रही वहीं 31000 रुपए की कुश्ती में अंकित पहलवान ने जयदीप सोनीपत को हराया, अरुण पहलवान तिरपडी ने अनुज मोटा अखाडा को हराया। राहुल तिरपड़ी ने दीपक माटा अखाडा को हराया । 5100 रुपए की कुश्ती में ललीत पहलवान ने संजय रेवाडी को हराकर गांव तिरपड़ी का दबदबा बरकरार रखा।
इस मौके पर सरपंच राकेश ठेकेदार व ग्रामीणों ने नोयडा में आयोजित नैशनल गेम प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट राहुल पहलवान तिरपड़ी को 21000 रुपए व गदा, पटका तथा रजत पदक विजेता अंकित तिरपडी को 11000 रुपए गदा ,पटका देकर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर बाबा बगीची वाला आश्रम के श्री महंत संतोष दास जी महाराज, आत्मा के चेयरमैन उमेश तिरपडी, लम्बरदार अजीत प्रधान, रघुनाथ, अतर सिंह प्रधान, कर्मबीर, सतपाल पहलवान कौच, मनोज, सोनू, चौधरी हीरा सिंह, धर्मेंद्र पहलवान मांडौठी, राकेश, उमेश, बलबीर, बब्ली, धर्मेंद्र फौजी, संजय ठाकरान, दिनेश पहलवान, रोहताश लम्बरदार, यसपाल कौच, सुरेश गौदडी आदि मौजूद थे।