सैक्टर-109 में अवैध निर्माणों पर चला नगर निगम का पीला पंजा

-किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बजघेड़ा थाने की पुलिस रही तैनात
गुरुग्राम : निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा गठित इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। टीमों द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत निर्माणों, निगम भूमि से अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को सहायक अभियंता नरेश कुमार के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता अश्विनी नेहरा की जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम का पीला पंजा सैक्टर-109 में चला। इनफोर्समैंट टीम ने सैक्टर- 109 द्वारका एक्सपे्रस-वे के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में डीपीसी, चारदीवारी, रोड़ स्ट्रक्चर तथा कमरों आदि को धराशायी किया। इसके साथ ही अन्य स्थान पर बन रही दुकानों को भी जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर बजघेड़ा थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह के अनुसार नगर निगम सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व नगर निगम गुरूग्राम से बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाना अनिवार्य है। बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृति के किए जाने वाला निर्माण व कॉलोनाईजेशन अवैध है तथा उन पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्लॉट, मकान या दुकान की खरीद-फरोख्त से पूर्व उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त ना करें।