19 वां वार्षिकोत्स्व एवं ध्वजा शोभा यात्रा का आयोजन 20 फरवरी को !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : श्री श्याम मंदिर परिसर फर्रुखनगर में 20 फरवरी को 19 वां वार्षिकोत्स्व एवं ध्वजा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। श्याम प्रभू की महिमा के गुणगान के लिए सोनीपत के सुरेश नैनिया टी-सीरिज कम्पनी, लुक्सर हरियाणा के सोनू शर्मा, वीरु मस्ताना गुरुग्राम, ज्योति राठी गुरुग्राम, बंटी नानक हेडी, अनिल बाढ़सा आदि महशूर भजन गायकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट फर्रुखनगर के अध्यक्ष नत्थन सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि 19वें वार्षिकोत्सव रात्रि 9 बजे से प्रभू की इच्छा तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले ध्वजा शोभा यात्रा सुबह दस बजे आनज मंडी फर्रुखनगर से चल शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचेगी। कार्यक्रम का मंच संचालन बिजेंद्र शर्मा भडथल द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की वार्षिकोत्सव में अनमो व संजय नौनी व शंकर खरखोदा आर्ट ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकिया दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ध्वजा शेभा यात्रा में सैंकडों की संख्या में श्री श्याम प्रभू के भक्त हाथों में ध्वज लेकर श्री श्याम प्रभू के रथ के साथ चलेंगे। इस मौके पर रंगारंग झांकिया, भव्य दरबार, अखड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग विशेष आर्कषण का केंद्र होंगे। उन्होंने बाबा के भक्तो से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर वार्षिकोत्सव व ध्वजा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाये और श्री श्याम प्रभु का आर्शिवाद प्राप्त करे।