हाथरस गैंगरेप : पीड़िता का देर रात अंतिम संस्कार करने पर चौतरफा बवाल

लखनऊ : हाथरस गैंगरेप की शिकार लड़की का रात 2 बजे अंतिम संस्कार करने पर बवाल मच गया है। लड़की के भाई ने आरोप लगते हुए कहा है कि पुलिस जबदरदस्ती शव को ले गयी। वहीं हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत सिह ने बताया कि लड़की का अंतिम संस्कार बीती रात दो बजे परिजनों की सहमति से पुलिस बल की मौजूदगी में किया गया। हालांकि लड़की के परिजनों का आरोप है कि अंतिम संस्कार के लिये उनकी सहमति नहीं ली गयी।
पीड़िता के एक अन्य परिजन ने बताया कि करीब 40 लोगों के साथ पीड़िता के पिता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में चंदपा पुलिस थाना क्षेत्र के बूल गढ़ी गांव के निकट शवदाहगृह गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी रात में शवदाहगृह में मौजूद थे।
इस बीच, रात में लड़की के अंतिम संस्कार किये जाने पर विपक्षी नेताओं ने भी सवाल उठा दिए। नेताओं का कहना है कि पुलिस का ऐसा करना संदेह के घेरे में है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता का पुलिस द्वारा कथित तौर पर अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा और आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार में सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।
मायावती, अखिलेश ने भी की आलोचना
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ”हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड’ में शासन के दबाव में, परिवार की अनुमति बिना, रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाना, संस्कारों के विरुद्ध है। ये सबूतों को मिटाने का घोर निंदनीय कृत्य है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *