हरियाणा के सात जिलों में अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद !

चंडीगढ़: किसान आंदोलन के चलते पैदा हुई तनाव की स्थिति के मद्देनजर हरियाणा के सात जिलों कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवाएं अभी बंद रहेंगी। इन जिलों में एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि मंगलवार शाम पांच बजे तक बढ़ाई गई है। वहीं, इंटरनेट सेवा बंद करने का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है।
सोमवार को अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, हिसार, भिवानी, सिरसा और फतेहाबाद में इंटरनेट पर प्रतिबंध हटा लिया गया जिससे यहां के लोगों को राहत मिली। दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर अफवाहों पर रोक लगाने तथा फेक आडियो-वीडियो का प्रचार-प्रसार रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 17 जिलों मेें इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई थी। इनमें से दस जिलों में स्थिति नियंत्रण में होने के कारण इंटरनेट सेवाएं बहाल हो चुकी हैं।