जजपा किसानों के हक़ों की पहरेदार,नहीं होने देंगे कोई भी अन्याय – दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम के झाड़सा में जजपा नेता सुरेंदर ठाकरान के निवास पर स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा की जननायक जनता पार्टी किसानों के हक़ों की पहरेदार है और किसी भी स्थिति में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार बार यह स्पष्ट किया है कि न तो मंडी सिस्टम खत्म होगा न ही एमएसपी को बंद किया जायेगा ऐसे में कांग्रेस के पास कहने करने को कुछ नहीं बचता और कांग्रेस व अन्य विरोधी लोग केवल अपनी खीज मिटाने के लिए किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. बरोदा उपचुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मिलकर चुनाव लडेगा और जीतेगा भी. हमारी पार्टी गठबंधन में रहते हुए किसानों के हित में काम कर रही है.
इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा, मेडिकल सेल के प्रभारी डॉ नरेश शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल राठी, पूर्व जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, कृष्ण गडौली, रविन्द्र कटारिया, कोकी ठाकरान, विनेश गुर्जर, मोहित तंवर, विक्रम सहरावत, मुकेश पहलवान, दीपक डागर, विक्रम छोकर, कपिल शौक़ीन, कंवर सिंह ठाकरान, महा सिंह ठाकरान, महेंदर सिंह ठाकरान, छतरसिंह ठाकरान, सुरेंदर कुमार, लीलू राम व अन्य मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *