मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आरोप तय !

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ दिल्ली की अदालत ने शनिवार को आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने इस मामले में गवाहोंं के बयान दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अगली तारीख 27 फरवरी तय की है। अदालत ने अभियोजन पक्ष को कहा है कि अगली तारीख से गवाहों के बयान दर्ज कराने शुरू किए जाएं। इसके लिए गवाहों को समन जारी कर दिए जाएं।
मिली जानकारी के मुताबिक तीस हजारी अदालत ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ आरोप तय करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी के खिलाफ आरोप तय तय करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य व गवाह पेश किए हैं। अदालत ने आगे कहा कि प्रथमदृष्टया आरोपी चौटाला के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए उपयुक्त साक्ष्य रिकॉर्ड पर मौजूद हैं, इसलिए अदालत इस मामले में चौटाला के खिलाफ मुकदमा चलाने को हरी झंडी देती है।