सिंघु बॉर्डर हिंसा मामले में 44 लोग गिरफ्तार !

नई दिल्ली : सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शुक्रवार को हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एसएचओ पर हमला करने वाले के साथ 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस हिंसा में एसएचओ घायल हो गए हैं। वहीं, किसान संगठनों के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे और दिन भर का उपवास रखेंगे।
किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक मीडिया से बता करते हुए कहा कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपवास रखा जाएगा। उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की। किसान नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्णआंदोलन को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”इस किसान आंदोलन को नष्ट करने की सत्ताधारी भाजपा की साजिश अब सामने आ गयी है।