कोविड नियमो की अनदेखी : बैठक में बिना मास्क नजर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
गुरुग्राम : खुद मियां फ़ज़ीहत, औरों को नसीहत | जी हाँ कोरोना महामारी के दौर में एक तरफ जहां केंद्र से लेकर राज्य सरकारें संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं, वहीं प्रदेश के जनप्रतिनिधि संक्रमण व उससे बचाव के प्रति संवेदनहीन नजर आते है।
कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को गुरुग्राम में लोकनिर्माण विश्राम गृह में बैठक के दौरान देखने को मिला जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बिना मास्क के नजर आए। उपमुख्यमंत्री बैठक में बिना मास्क रहे जबकि गुरुग्राम में ही 19 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 170 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उपमुख्यमंत्री जिस वक्त बिना मास्क रहे, उस वक्त मुख्यमंत्री बैठक ले रहे थे, हालांकि कुछ समय पहले तक उन्होंने मास्क पहन रखा था। यह बात तब और महत्वपूर्ण हो जाती है जब मुख्यमंत्री खुद पूरे समय मास्क में रहे। यह कोई पहला मामला नहीं है जब उपमुख्यमंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इससे पहले भी 38 गांव की समिति से मुलाकात के दौरान बिना मास्क के नजर आए थे।