अब आरडब्ल्यूए सोसाइटियों में भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे विधायक राकेश दौलताबाद !

गुरुग्राम : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने कहा कि प्रदेश में आरडब्ल्यूए सोसाइटियों में आ रही समस्याओं एवं भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए वह हरियाणा विधानसभा में हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगूलेशन ऑफ सोसाइटीज अमेंडमेंट बिल (एचआरआर) पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि यह संशोधन बिल विशेषज्ञ अधिकारियों की राय पर तैयार किया गया है। इसे विधानसभा के पटल पर सभी विधायकों का समर्थन जुटाया जाएगा। बिल आने और पास होने के बाद आडब्ल्यूए की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक ने कहा कि उनकी ओर से बनाए गए बिल में कानूनविदों से राय ली गई है। इस बिल में सोसाइटियों के रजिस्ट्रेशन से लेकर घर खरीदने और उसमें रहने वाले पूरी पारदर्शिता अपना सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर सोसाइटी की एक बेवसाइट बनाई जाएगी। उसमें सोसाइटी से जुड़ा हर प्रपत्र होगा और सोसाइटी क्लब में रहने वाले सभी मेंबरों की सदस्यता निशुल्क होगी। बताया कि गुरुग्राम के सेक्टरों और सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए सालाना करोड़ों रुपये से ज्यादा मेंटिनेंस के लिए लोगों से लेती हैं। कमजोर कानून के चलते इस बड़ी रकम में भ्रष्टाचार की संभावना बनी रहती हैं। यह भ्रष्टाचार समाप्त होगा। वहीं उन्होंने सोसाइटी में चुनाव लड़ने के लिए केवल दो बार का टर्म रखा है, जिससे सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों को चुनाव लड़ने का मौका मिल सके। कानून में संशोधन के प्रमुख बिंदुओं में एक सोसाइटी में सिर्फ एक आरडब्ल्यूए होगी। कहा कि जिला रजिस्ट्रार कार्यालय की ताकत को सीमित करना, पारदर्शी करना और एकाधिकार खत्म करना, हर फ्लैट मालिक को आरडब्ल्यूए मेंबर बनाना, ज्वाइंट ओनर को वोट, चुनाव लड़ने का अधिकार, चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का अधिकार, आरडब्ल्यूए के आर्थिक प्रबंधन में पारदर्शिता लाना शामिल हैं। संशोधन बिल को आने वाले विधानसभा सत्र में विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा। जिससे इस कानून को और मजबूत किया जा सके।