करनाल में राइस मिल संचालक को परिवार सहित घर में बंधक बना लूटा !

करनाल : शहर के सेक्टर 9 पॉश एरिया में बदमाशों ने एक राइस मिल संचालक को देर रात पिस्तौल व चाकूओं की नोक पर परिवार सहित बंधक बनाया। इसकेे बाद लाखों की नकदी व जेवरात लूटकर उसी की क्रेटा कार में फरार हो गए। जाते समय पुलिस को वारदात की सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए। इस वारदात से आसपास भी दहशत फैल गई तो वहीं पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
राइस मिल संचालक राजेश सिंगला के अनुसार देर रात घर में उसके अलावा पत्नी नीला, पुत्र आयुष के अलावा माता-पिता भी मौजूद थे। अचानक ही दो युवक घर में घुसे और एक ने पिस्तौल तो दूसरे ने चाकू गर्दन पर रख दिए। इसी दौरान एक और युवक आया और उसने भी बेटे आयुष की गर्दन पर चाकू रख दिया और सभी को एक कमरे में बंद कर केश व जेवरात देने को कहा। डर के चलते पत्नी ने उन्हें अल्मारी की चाबी दे दी और बदमाशों ने उनकी ही अटैची में अल्मारी से लाखों की नकदी व जेवरात रखे।
इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए घर में ही खड़ी क्रेटा गाड़ी की चाबी ले ली और फिर उन्हें कमरे में बंद कर उसी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते समय उन्हें धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो वे उन्हें जान से मार देंगे। इस वारदात से वे बुरी तरह से डर गए थे और जब बदमाश चले गए तो बेहद मुश्किल से वे कमरे से निकल पाए और फिर सामने रह रहे अपने भाई देवेंद्र को वारदात की सूचना दी।