ये हरियाणा पुलिस है जनाब : कार चालक का कर दिया विदाउट हेलमेट का चालान
पानीपत : नियमों का उल्लंघन करने पर आपका चालान कटना तय है लेकिन हरियाणा पुलिस का नया कारनामा सामने आया है| एक कार चालक ने पानीपत के समालखा में नो पार्किंग जोन में कार कड़ी की थी लेकिन पुलिस ने कार चालक का विदाउट हेलमेट का चालान काट दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक समालखा रेलवे रोड पर एक क्लीनिक के सामने खड़ी कार का नो पार्किंग के साथ चालक के हेलमेट नहीं पहनने का भी चालान कर आनलाइन कार मालिक के घर भेज दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह लिपिकीय त्रुटि के कारण हुआ है, जिसे सुधारा जाएगा।
बापौली के रहने वाले कार मालिक प्रवीन कुमार ने कार अपने दोस्त को दी थी, जिसे वह अपनी ढाई साल की मूक-बधिर बेटी का इलाज कराने लिए ले गया था। प्रवीन ने बताया कि पांच दिन पहले उसके मोबाइल पर मैसेज के साथ आनलाइन चालान पहुंचा।