आखिर क्या है मायने : मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक गोपाल कांडा की 50 मिनट की मुलाकात
गुरुग्राम : सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। दोनों नेताओं करीब 50 मिनट तक साथ रहे। दोनों के बीच किन विषयों पर बातचीत हुई इसके बारे में किसी भी पक्ष की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
आखिर इस मुलाकात के क्या मायने है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर बातचीत हुई है। दूसरी और मुख्यमंत्री का कहना है ‘प्रदेश का कोई भी विधायक मुख्यमंत्री से मिलने आ सकता है चाहे वह कांग्रेस, इनेलो या किसी दूसरी पार्टी का। गोपाल कांडा ने मिलने के लिए समय मांगा था और संयोग से मैं गुरुग्राम में था। इसलिए वह अपने विस क्षेत्र के कामों को लेकर यहां मिलने आए थे।