गणतंत्र दिवस और ट्रेक्टर रैली को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट, 04 हजार पुलिसकर्मी तैनात !

-गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबंध
-01 दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त, 40 से भी अधिक निरीक्षक, 04 हजार पुलिसकर्मी व यातायात पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल की सभी सुरक्षा उपकरणों सहित की गई तैनाती।
गुरुग्राम : गणतंत्र दिवस और किसानों की प्रस्तावित ट्रेक्टर रैली को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है | के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम में सुरक्षा व शांति कायम रखने के लिए कड़े व विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये गए है। जिले में सुरक्षा, शांति व सुगम यातायात बनाए रखने के लिए 01 दर्जन ACPs, 40 से भी अधिक निरीक्षक, 04 हजार के करीब पुलिस फोर्स व यातायात पुलिसकर्मियों सहित अतितिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गुरुग्राम पुलिस पुलिस राइडर्स टीमें, पुलिस PCR टीमें, इंटेलीजेंस टीमें क्रेन व फायर ब्रिगेड के साथ तैनात कि गई है | गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजन स्थलों पर व उनके आसपास गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष पुलिस सुरक्षा प्रबंध किए गए है। समारोह स्थलों में अंदर जाने के लिए थ्री लेयर चेंकिंग सुरक्षा सहित गुरुग्राम पुलिस सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगी।
सुरक्षा व सुगम यातायात संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पंचगांव चौक, मानेसर चौक, सिरहोल बॉर्डर व कापड़ीवास चौक पर जाम होने की परिस्थितियों में बिलासपुर, KMP, फरुखनगर, हिमगिरी चौक, हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, इफ्को चौक, सिग्नेचर टावर चौक, उद्योग विहार, खेड़की दौला टोल प्लाजा से यातायात के वैकल्पिक रास्ते निर्धारित किए गए है।
गुरुग्राम पुलिस की आमजन से अपील है कि वह भारतवर्ष के इस राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्वक मनाए तथा किसी भी प्रकार कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास ना करें।