हथियार की बल पर लूट/डकैती के बदमाशों को काबू करने वाली पुलिस सम्मानित

गुरुग्राम : पुलिस आयुक्त के के राव ने अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अपनी ड्यूटी ईमानदारी व सम्पूर्ण समर्पण के साथ करने पर सम्मानित किया। टीम ने दिल्ली व गुरुग्राम NCR में लूट/डकैती की वारदातों में सक्रिय निम्नलिखित 04 शातिर बदमाशों को कल दिनांक 21.01.2021 को बैंक मार्केट सर्विस रोङ सैक्टर-14, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है|
पकडे गए आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार उर्फ सिकन्दर पुत्र सन्तलाल निवासी मकान नं. 7752 गली नं. 12 प्रेम नगर नजदीक रेलवे स्टेशन, हाँसी, जिला हिसार, उम्र 34 वर्ष, सन्दीप पुत्र राम मेहर निवासी सिख पथारी, जिला पानीपत, हाल सुरत नगर लाईन पार, बहादुरगढ, जिला झज्जर, उम्र 28 वर्ष, सुरेश उर्फ बिट्टू पुत्र मामचन्द निवासी मकान नं. 306 जटवाङा मोहल्ला बहादुरगढ, जिला झज्जर, उम्र 38 वर्ष और सुरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र स्व. बनवारी लाल निवासी मकान नं. 847/7 लाईन पार बहादुरगढ, जिला झज्जर, उम्र 35 वर्ष के तौर पर हुई है।
निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस द्वारा ड्यूटी के प्रति पूर्णतयः समर्पित होकर उपरोक्त कुख्यात बदमाशों को काबू करने पर के.के. राव, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा पूरी टीम को उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी व ड्यूटी के प्रति उनकी ईमानदारी व समर्पण के लिए उन्हें आज दिनाँक 22.01.2021 को प्रथम क्षेणी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।