फर्रुखनगर : कोविड-19 टीकाकरण मे 84 लाभार्थी हुए लाभान्वित

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फर्रुखनगर के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश यादव ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला फरुखनगर में कोविड19 टीकाकरण का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत डॉक्टर राजेश ने बताया कि कोविड19 का टीका एकदम सुरक्षित है। लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, आगामी दिनों में यह टीका आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फर्रुखनगर की प्रभारी डॉक्टर कनिका ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के इस चरण में यह टीका स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लगाया जा रहा है। 110 लाभार्थी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन 84 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है बाकी 26 लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर कनिका ने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी भी लाभार्थी को टीके का कोई दुष्प्रभाव या विपरीत असर नहीं हुआ है। इस अवसर पर डॉ मोहित गुलिया, खंड शिक्षक अजय कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र, सहायक घनश्याम, लिपिक राजेंद्र, सूचना सहायक अनूप सिंह, श्रीमती राजबाला सहित आशा वर्कर रितु एवं पिंकी आदि मौजूद रही।